आयकर विभाग की टीमों ने शहर में दो स्थानों पर छापा मारा। मीडिया की माने तो, यहां एक रियल स्टेट के कारोबारी के घर पर पिछले करीब 13 घंटों से कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एक कार शोरूम पर भी आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेज खंगाले। देर रात तक कार्रवाई जारी होने से शहर भर में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। हालांकि किसी भी उच्चाधिकारी के पास आयकर छापे को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस पूरी कार्रवाई को गैलेंट समूह पर हुई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है। देर रात टीम ने कारोबारी हबीबुल्ला को हिरासत में ले लिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बाराबंकी शहर में दो जगहों पर छापेमारी की। शहर के बेगमगंज मोहल्ले में टीम ने एक रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्ला के घर पर करीब 13 घंटों तक पूछताछ और जांच पड़ताल की। उसके बाद देर रात कारोबारी को हिरासत में लेकर टीम चली गई। इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने हबीबुल्लाह के घर से कई कागजात और दूसरा सामान भी जब्त किया। हबीबुल्ला पान मसाला का बड़ा कारोबारी रहा है और इस समय रियल स्टेट का भी व्यापार कर रहा है। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने जेएसवी शोरूम पर भी धावा बोला और तमाम दस्तावेज खंगाले। देर रात तक यह कार्रवाई होने से शहर भर में हड़कंप मचा रहा। इस पूरी कार्रवाई को गैलेंट ग्रुप पर हुई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है। गोरखपुर के गैलेंट समूह के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद बाराबंकी के रियल स्टेट कारोबारी को रडार पर लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



