उप्र: काशी में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को नमामि गंगे के सदस्यों ने पिलाया जल

0
253

काशी: बाबा को प्रिय सावन मास के तीसरे सोमवार को काशी में बम-बम भोले की गूंज मची हुई है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। गर्मी और उमस से व्याकुल भक्तों को नमामि गंगे के सदस्यों ने शीतल जल पिलाकर तृप्त किया। नमामि गंगे की टीम का सेवा भाव से श्रद्धालु प्रसन्न दिखे। शीतल जल पीने के बाद भक्ति भाव से विभोर सभी भक्त जनों ने बाबा भोलेनाथ का उद्घोष करते हुए संस्था के सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि बाबा महादेव जन-जन के देवता हैं, जन सहायता ही भगवान शिव का एकमात्र लक्ष्य है। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, पुष्पलता वर्मा, सुनीता जायसवाल, रीता पटेल, गीता सचदेवा, सूर्यांशु शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here