उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से करीब 4 लोगों की मौत हो गई। यहाँ पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए जिसमें कई लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र में नगर पालिका भरवारी की है। पुलिस और डॉक्टर की टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर रेस्क्यू का काम कर रहे हैं।
मीडिया की माने तो, फैक्ट्री के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, कई मजदूर गम्भीर रुप से घायल हो गये हैं जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया गया है, मौके पर पुलिस के कई उच्च अधिकारी मौजूद हैं अभी तक कितने लोगों की मौत हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें