मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला फूलगढ़ी में नगरपालिका के बंद पड़े नलकूप के बोरिंग में एक बच्चा (माविया) गिर गया। उसके गिरते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। माविया मूक-बधिर है और बोरवेल से लगातार उसके रोने की आवाजें आ रही हैं और उसे निकालने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि यह बोरवेल करीब 20-40 फुट गहरा है और उसे पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, खेलते-खेलते 6 साल का मासूम मूक-बधिर बच्चा करीबन 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर मिलते ही पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। विदित हो कि, बोरवेल से लगातार उसके रोने की आवाजें आ रही हैं। तो वहीं, एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया हैं और पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें