मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे सवारी से भरा टेंपो हाईवे पर खड़े कैंटर से टकरा गया। हादसे में टेंपो सवार छह लोग घायल हो गए। हादसा फ्रेंड्स कॉलोनी के पास गाजियाबाद से हापुड़ वाली लेन पर हुआ। राहगीरों की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मौके से कैंटर चालक फरार हो गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालूम हो कि गाजियाबाद में एक नवंबर से शुरू हुए यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 60 हजार चालान किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट दोपहिया चलाने पर किए गए हैं। यातायात पुलिस का कहना है कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। यातायात पुलिस अब तक 124 स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर चुकी है। डीसीपी यातायात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख रूप से आइपीईएम कालेज में यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी, एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



