उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना के बीच मझधार में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन फट गई। मीडिया की माने तो, गैस पाइप लाइन फटने से यमुना नदी में तूफान सा उठ गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आसपास लोगों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही गैस संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बागपत जिले के जागोस गाँव में यमुना के बीच में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन अचानक फट गई। गैस पाइपलाइन फटने से यमुना नदी में तूफान सा उठ गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचना शुरू हो गए। अधिकारियों ने आसपास लोगों को अलर्ट कर दिया। इसके साथ ही गैस संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई। गांव के सामने यमुना नदी में गैस पाइप लाइन फटी। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि पानीपत-दादरी पाइप लाइन अचानक फट गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, सिंचाई विभाग, जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश के बाद फिलहाल गैस की सप्लाई को बंद करा दिया गया है। कोई नुकसान नहीं हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें