दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के लिए 17 जनवरी का दिन काफी अच्छा रहा है। यूनिवर्सिटी को इतना बड़ा तमगा मिलने के बाद छात्र व प्रोफेसर में जश्न का माहौल है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NAAC ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी को A++ कैटेगरी दी है। इस उपलब्धि की जानकारी राजभवन ने ट्वीट के माध्यम से दी है। वहीं, इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल और यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने छात्रों व प्रोफेसरों को बधाई भी दी है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को एक बेहतरीन उपहार मिला है। इतना बड़ा तमगा मिलने के बाद यह गोरखपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दरअसल, NAAC द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय को A++ कैटेगरी प्रदान की गई है। इस उपलब्धि की जानकारी राजभवन ने ट्वीट के माध्यम से दी है। वहीं इस उपलब्धि पर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने बधाई भी दी है। NAAC ग्रेड का रिजल्ट आने के बाद से ही पूरे विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल है। कुलपति ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे। राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक ने विश्वविद्यालय को बधाई संदेश भेजा है। विदित हो कि, विश्वविद्यालय को पूरे 17 साल के इंतजार के बाद यह उपलब्धि मिली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें