उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला जेल में दुराचार के आरोप में बंद एक कैदी की शुक्रवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद नाराज जेल के बंदियों ने खाना नहीं खाया। मीडिया सूत्रों की माने तो, इसके साथ ही जिला जज, जिलाधिकारी और एसपी को जेल में बुलाने की जिद पर अड़ गए। कैदियों को मनाने के लिए पहले जेल प्रशासन ने तमाम प्रयास किया फिर एसडीएम सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह पहुंचे लेकिन उनकी भी बात नहीं मानी। जिसके बाद एडीएम राम भरत तिवारी, एएसपी एनपी सिंह कैदियों को मनाने के लिए सीतापुर जिला कारागार पहुंचे और रात करीब 1:30 बजे यह सभी अधिकारी बाहर आए।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, सीतापुर जेल में डाक्टर के न होने से नाराज बंदियों ने भूख हड़ताल कर दी। जेल अधिकाररियों के मनाने के बाद भी कैदियों ने खाना नहीं खाया। अधिकारी देर रात तक बंदियों को समझाने का प्रयास करते रहे। मीडिया के अनुसार, जिला कारागार से पेशी के लिए निकले बंदियों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बंदियों ने मिश्रिख निवासी बंदी बबलू की हत्या का आरोप जेल फार्मासिस्ट शौलेंद्र पर लगाया है। बंदियों ने कहा कि फार्मासिस्ट ने ही बबलू की गला दबाकर हत्या की है। बंदियों ने बताया उन्होंने दो दिन से खाना नहीं खाया है। हम लोगों से अवैध वसूली भी जाती है। चीफ वार्डेन सुधांशु बंदियों से हीटर पर पेशाब कराते हैं। डिप्टी जेलर विजय लक्ष्मी परिवारजनों के सामने ही हम लोगों को पीटती हैं। बंदियों ने कहा कि जब भी निरीक्षण होता है उस दौरान अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई ही करते हैं और चले जाते हैं।
Image Source : Jagran
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें