मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत में कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस-वे पर गांव बढ़मलिक के पास पंचर हुई बस का टायर बदलते समय ट्रक की टक्कर से करीब 15 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी पंचर टायर बदलने के दौरान बस के आगे खड़े थे। ट्रक की टक्कर से सभी बस की चपेट में आ गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से छह को ज्यादा चोट होने के चलते महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर किया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की रात 12 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइड में खड़ी श्रद्धालुओं की बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार 15 से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह बस मेरठ से खाटू श्याम जा रही थी, लेकिन सोनीपत के कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेस-वे पहुंचते ही जीरो-प्वाइंट से कुछ ही आगे चलते ही बस में पंक्चर हो गया। बस में करीब 35 लोग सवार थे। इस पर चालक ने बस को साइड में लगाया और परिचालक के साथ बस का टायर बदलने लगे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी, जिससे बस के आगे खड़े और बस में बैठे लोगों में से करीब 15 लोग घायल हो गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें