उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार को तीर्थयात्रियों को बैजनाथ धाम ले जा रही एक बस ऊपर लटक रहे ढीले बिजली के तारों के संपर्क में आ गई। मीडिया की माने तो, इस घटना में एक ड्राइवर समेत 8 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जिले में बुधवार को तीर्थयात्रियों को बैजनाथ धाम ले जा रही एक बस ऊपर लटक रहे ढीले हाईटेंशन बिजली के तारों टकरा गई। इस घटना में एक चालक समेत आठ यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ड्रमंडगंज पुलिस सर्किल के रेतेह चौराहे के पास की है। जिससे बस में उतरे बिजली के करंट से चालक समेत आठ तीर्थयात्री झुलस गए। दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान भटपुरवा शिव गोविंद चौरसिया तथा सेमरा कला निवासी राकेश तिवारी ने सरकारी एंबुलेंस मंगाकर झुलसे हुए दर्शनार्थियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भेजवाने के बाद ड्रमंडगंज पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें