बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से 22 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक बीकॉम का छात्र था। मीडिया की माने तो, मोहम्मद खाला थाना क्षेत्र के हरबलपुर गांव निवासी बलराज का पुत्र सूरज (23) रानीगंज के पास स्थित क्रांति स्कूल ऑफ ग्रुप से बीकॉम कर रहा था और वर्तमान समय में लखनऊ की एक मिठाई की दुकान में नौकरी करता था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को वह अपनी अपाचे बाइक से घर से लखनऊ जाने के लिए निकला था। इस दौरान सूरतगंज रामनगर मार्ग पर शक्ति पुरवा गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। सूरज ने हेलमेट लगाया था मगर हादसा इतना दर्दनाक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि चालक फरार है। मृतक के दो छोटे भाई हैं। पिता किसान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें