मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली व छठ त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम लखनऊ 316 अतिरिक्त बसें चलाएगा। बसों का विशेष संचालन 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी नौ डिपो को बसों का आवंटन कर दिया है। इनमें सबसे अधिक बसों का संचालन लखनऊ-गोरखपुर, दिल्ली, आजमगढ़ व प्रयागराज आदि के लिए होगा। दूसरे राज्यों से आने वालों को घर पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की बसें मुख्य मार्गों के साथ ही जिले के सामान्य रूटों पर भी चलेंगी। परिवहन निगम ने दो पहले ही सभी क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी किया, धनतेरस से दीपावली व छठ पूजा तक लगातार अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। लखनऊ क्षेत्र के नौ डिपो में 931 बसों का बेड़ा है, इनमें 841 का आवंटन किया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ क्षेत्र में अनुबंधित व निगम की बसों की संख्या लगभग बराबर है, 90 बसों को संबंधित डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आकस्मिक स्थिति में चला सकेंगे। बसों को कौशांबी/आनंद विहार, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, गोरखपुर व आजमगढ़ के संबद्ध मार्गों पर प्रमुखता से चलाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि अधिकतर बसें चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग, अवध, हैदरगढ़ और उपनगरीय डिपो से संचालित होंगी, इनमें साधारण बसों के अलावा जनरथ, स्लीपर, पिंक सेवा आदि शामिल हैँ, कोई भी बस संबंधित गंतव्य के लिए उसी दशा में चलेगी, जब 60 प्रतिशत यात्री जरूर हों, दीपावली के दूसरे दिन यात्री न मिलने पर संचालन न किया जाए। भैया दूज के दिन सुबह छह बजे से हर मार्ग पर बसों का संचालन शुरू हो जाए। अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी तय कैसरबाग डिपो के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद आसिफ, क्षेत्रीय चेकिंग दल के शादाब, बाराबंकी डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक मोहम्मद अशरफ की ड्यूटी कौशांबी बस स्टेशन पर लगाई गई है, जो यात्रियों को बसों में बैठाएंगे। हर डिपो के एआरएम बस स्टेशनों पर उपलब्ध रहकर यात्री सुविधाएं बेहतर करें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें