उप्र: देवरिया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या, लुटेरों ने की लूटपाट

0
14
उप्र: देवरिया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या, लुटेरों ने की लूटपाट

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। दोपहर बाद घर लौटे बेटे ने घर का बिखरा सामान और लहूलुहान हाल में पड़ी मां को देख पिता को सूचना दी। लार कस्बे में दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक ने पर्दाफाश के लिए एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया है। कोईरी टोला के रहने वाले घश्याम गुप्ता की 60 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी बुधवार को घर पर अकेली थीं। पति मठ रोड स्थित दुकान और बेटा अजय व बहू स्कूल पढ़ाने गए थे। दोपहर को अजय घर लौटे तो अंदर का हाल देखकर दंग रह गए। सारा सामान बिखरा और लहूलुहान हाल में पड़ी मां की मृत्यु हो चुकी थी। घर में रखा लाखों रुपये का आभूषण और नगदी भी गायब थी। अजय ने तत्काल पिता को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ कि चंद्रावती की धारदार हथियार से हत्या की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया होगा। एसओजी व फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस सीसी कैमरों के फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लार उपनगर के कोईरी टोला में लूटपाट व महिला चंद्रावती की हुई हत्या की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। लोगों का कहना है कि घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है। एसओजी सीसी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस को किसी सीसी फुटेज से ही अहम सुराग हाथ सकता है। उधर, पुलिस बाहरी बदमाशों के अलावा जान पहचान वालों के घटना में शामिल होने आशंका जता रही है। काल डिटेल के साथ ही लोकेशन भी पुलिस खंगाल रही है। घटना को अंजाम देने वाले परिचित हो सकते हैं। यह पुलिस का अनुमान है। क्योंकि घर के किस आलमारी में रुपया व आभूषण है, उसी को ही बदमाशों ने निशाना बनाया है। इसके अलावा रेकी भी इस घटना को अंजाम देने से पहले की गई है। चंद्रावती के पति के दुकान पर जाने, छोटे बेटे व बहू के विद्यालय जाने की सूचना व फिर घर पर अकेली महिला के होने की सूचना बदमाशों को थी। हाल के दिनों में इस तरह की घटना जनपद में पहली बार हुई है। जघन्य अपराध का पर्दाफाश करने की राह पुलिस के लिए आसान नहीं दिख रही है। घर में सीसी कैमरा नहीं लगा है। आसपास के घरों में भी सीसी कैमरे नहीं है। लगभग 10 घर के बाद एक जगह पर सीसी कैमरा लगा है। इसके अलावा अन्य लोगों के यहां भी सीसी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने घर से निकलते हुए किसी को नहीं देखा है। घटना के पर्दाफाश को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के साथ ही फोरेंसिक टीम का भी पुलिस सहयोग ले रही है। फोरेंसिक टीम ने एक-एक नमूने को मौके से एकत्रित किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फोरेंसिक टीम पर्दाफाश में महत्वपूर्ण क्लू दे सकती है। लार के कोईरी टोला में महिला के शव का डीएम दिव्या मित्तल से अनुमति मिलने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। दो चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर चोट व सिर पर भारी वस्तु से हमले की पुष्टि हुई है। देर रात शव घर पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया। मां शव देखते ही बेटा अखिलेश, राकेश व अजय दहाड़ मारकर रोने लगे। परिवार के लोगों को रोता देख आसपास के लोगों के भी आंखें में आंसू आ गए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here