उप्र : देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेंगी सानिया मिर्जा

0
223

अगर कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। खास तौर पर तब जब ये लक्ष्य आपके साथ-साथ आपके माता-पिता की भी चाहत हो तो हौसले और भी बुलंद हो जाते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ऐसा ही कमाल किया है, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा ने। सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संघर्ष हमारे जीवन का मूलमंत्र है, इसी के माध्यम से हम सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसी ही एक संघर्ष और सफलता की कहानी आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। कहानी है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा की। इस सक्सेस स्टोरी को पढ़ने के बाद आप में भी कुछ कर गुजरने का जज्बा जाग उठेगा। सानिया देश की पहली मुस्लिम लड़की हैं, जिनका भारतीय वायुसेना में पायलट के लिए चयन हुआ है। मीडिया की माने तो, सानिया मिर्जा ने शुरुआती दसवीं तक की पढ़ाई गांव के पंडित चिंतामणि दूबे इंटर कॉलेज से पूरी की, इसके बाद गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, रतनगंज से 12वीं में पूरे जनपद में टॉप किया। फिर सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से तैयारी की और एनडीए एग्जाम क्लियर किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here