मेरठ में कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास सोमवार तड़के मेरठ नमकीन भंडार में आग लग गईl मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक ब्रिज नंदन ने बताया की आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह दुकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। दुकान से आग की लपटें निकलते देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया है। वरना आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ सकती थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



