अयोध्या में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर आज पटरंगा थाना इलाके के अमीर पुर मोड़ रानीमऊ के पास एक ट्रक और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई। मीडिया की माने तो, हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना में ट्रक का चालक और खलासी जिंदा जल गए। जबकि एक गंभीर रुप से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस जांच में जुटी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में लखनऊ- अयोध्या नेशनल हाइवे पर आज सुबह रानीमऊ चौराहे पर आमने सामने से ट्रक और टैंकर की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। जिसकी चपेट में ट्रक भी आ गया। हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के सीमा पर स्थित रानीमऊ चौराहे पर दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी व थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश सहित तीन थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस जांच में जुटी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें