ग्रेटर नोएडा गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लगी है। मीडिया की माने तो, आग से बचने के लिए गैलेक्सी प्लाजा से लोग कूद गए। इस आग का मेन कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। गैलेक्सी प्लाजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 में स्थित है। ये आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी है। मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में आज दोपहर गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई है। आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। इसमें अंदर फंसे 3 लोग बिल्डिंग के शीशा तोड़कर बचने के लिए बाहर की आ गए। कुछ देर लटकने के बाद जब मदद नहीं मिली तो तीनों कूद गए। गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। मॉल में काम करने वाले लोग छत पर पहुंच गए। डंडों की मदद से दीवार पर लगे शीशों को तोड़ने का प्रयास शुरू हुआ, ताकि यहां से लोगों को बाहर निकाला जा सके। इसके बाद रस्सी लटकाई गई, लेकिन अभी किसी के बचाए जाने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने एरिया को सील किया है। भीड़ को मॉल से दूर किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



