उत्तर प्रदेश के नोएडा के स्कूल और कॉलेजों में दो दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और बाइक रेस मोटो जीपी का 21 से 25 तारीख तक आयोजन होगा। इन आयोजनों की वजह से स्कूल और कॉलेजों में 21 और 22 सितंबर का अवकाश रहेगा। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मीडिया की माने तो, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो व मोटो जीपी भारत के उद्घाटन को देखते हुए 21 व 22 सितंबर को जिले के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिला विद्यालयी निरीक्षक (डीआइओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने इसको लेकर सभी स्कूल-कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं। आफलाइन कक्षाएं पूरी तरह बंद रहेगी। दोनों ही आयोजन के चलते रूट डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें