उत्तर प्रेदश के कानपुर जिले के बिधनू क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की माने तो, एक पिकअप वैन और डम्पर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दंपति समेत 4 लोगों की मौत हो गयी वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना क्षेत्र में अफजलपुर मोड़ पर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिकअप वैन और सामने से आ रहे डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे सादिक (55), उसकी पत्नी शहनाज (45) के अलावा हाजरा (42) और गोलू (4) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें