उप्र : पीएनबी की करेंसी चेस्ट में गले 42 लाख के नोट, चार बैंक अफसरों के सस्पेंड होने की खबर

0
207

कानपुर में पंजाब नेशनल बैंक की पांडु नगर ब्रांच में रखे 42 लाख रुपये पानी से गल गए हैं। मीडिया सूत्रों से खबर आई कि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने जब बैंक के करेंसी चेस्ट का निरीक्षण किया तब पूरा मामला सामने आया। मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार, बैंक में लोग अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए जमा करते हैं। लेकिन खुद बैंक अपने यहां रखे नोटों को कितनी जिम्मेदारी से रखते हैं, इसका एक नजारा उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिला है। शहर के पांडु नगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रखी हुई करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपए के नोट पानी में गल गए।  मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 3 माह पहले बैंक में इन नोटों को एक बक्से में भरकर रखा गया था। इसी दौरान किसी कारणवश बक्से में पानी चला गया।

बैंक में हेराफेरी का अपनी तरह का अनोखा मामला सामने आया। पीएनबी की पांडु नगर स्थित शाखा में बने करंसी चेस्ट में रखे करीबन 42 लाख रुपये गल गए। मीडिया की माने तो, इस मामले में चार बैंक अधिकारियों को निलंबित किया गया है। ऑडिट में यह रकम इतनी बड़ी नहीं थी किन्तु बाद में गिनती कराई गई तो 42 लाख रुपये की करेंसी नोट के सीलन में गलने का खुलासा हुआ। इस मामले में वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट देवी शंकर सहित चार अफसरों को सस्पेंड किया गया है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here