उप्र : पीएम मोदी आज “बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे” राष्ट्र को समर्पित करेंगे

0
227

उप्र : आज बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के लिए एक विशेष दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे और उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इस सम्बन्ध में पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है।

राज्यों की कनेक्टिविटी (Connectivity) बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है। कनेक्टिविटी बढ़ाने के मकसद को लेकर आज शनिवार को UP को नए एक्सप्रेस-वे (expressway) की सौगात मिलने वाली है। नए एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पीएम मोदी आज जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। इस एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया और आज इसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।

इस परियोजना पर सीएम योगी ने ट्वीट कर बताया कि “पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से आज प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाने जा रहे ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे’ का उद्घाटन होगा। यह एक्सप्रेस-वे ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक एवं आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here