पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव औरिया और जनकपुरी के बीच टनकपुर हाईवे पर शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी समेत 3 की मौत हो गई। दंपती का आठ महीने का बेटा गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम औरैया निवासी अजय कुमार अपनी सरोज कुमारी, डेढ़ वर्षीय पुत्र मनीष और बहन सुमन देवी के साथ ग्राम भमौरा में चल रहे रामलीला मेले को देखने गए थे। मेला देखने के बाद बाइक से चारों लोग अपने घर वापस आ रहे थे। जैसे ही यह लोग टनकपुर हाईवे स्थित जनकपुरी चौराहे के समीप पहुंचे। तभी भूसा लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
मीडिया की माने तो, हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मेला देखकर आ रहे अन्य ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो न्यूरिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिश्नोई फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें