उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मधुमक्खियों के झुंड के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अमखेड़ा गांव में खेत में काम करने के दौरान मधुमक्खियों ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों का हमला इतना घातक था कि सुंदरलाल नाम के किसान ने खेत में ही दम तोड़ दिया। सुंदरलाल जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने गांव वालों की मदद से उन्हें ढूंढ़ना शुरू कर दिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, गांव अमखेड़ा में खेत पर जुताई के दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने बुजुर्ग सुंदरलाल पर हमला कर दिया। उन्हें विभिन्न स्थानों पर काटकर बेसुध कर दिया। जानकारी पर पहुंचे पुत्र और अन्य लोगों ने जब तक आग जलाकर मधुमक्खियों को भगाया बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें