आगरा के दयालबाग स्थित पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट के दो फ्लैट में सोमवार सुबह आग लग गई। मीडिया की माने तो, आग से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे। अपार्टमेंट में धुआं भरने से दो दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा के दयालबाग में पुष्पांजलि अपार्टमेंट की सातवीं और आठवीं मंजिल के दो फ्लैट में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद फ्लैट से परिवार के सदस्य बाहर निकल आए। अपार्टमेंट में धुंआ भर गया। मुश्किल से लोग बाहर निकल पाए। आग बुझाने पहुंचे दो दमकलकर्मी भी धुएं की चपेट में आ गए। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हास्पिटल में भर्ती करा दिया। पुष्पांजलि हाइट्स के सातवें तल पर फ्लैट नंबर 702 में राहुल भटनागर परिवार के साथ रहते हैं। उनके साथ मां और पत्नी संगीता भटनागर रहती हैं। इनके ठीक ऊपर आठवें तल पर फ्लैट नंबर 802 में राजीव सक्सेना, पत्नी निधि सक्सेना दो बेटियों के साथ रहते हैं। निधि सक्सेना कुछ पड़ोसियों को काल करके उठाया और अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। अपार्टमेंट में धुंआ भरता जा रहा था। जिन फ्लैट में आग लगी थी, उनसे परिवार बाहर आ गए थे। मगर, आसपास के फ्लैट में रहने वाले परिवार उस समय तक सो रहे थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने डोर वेल बजाकर सभी को जगाया। इसके बाद उन्हें बाहर निकाला। थोड़ी देर में ही अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझा ली, लेकिन धुंआ भरे होने के कारण घंटों लोगों को बाहर रहना पड़ा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें