उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मीडिया की माने तो, हादसे में 12 व्यक्तियों की मौत हो गई है। टैंकर और टैंपों में भिड़ंत हुई है और 12 लोगों ने जान गंवा दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ- वाराणसी हाइवे पर एक तेज रफ्तार टैंकर और टेंपों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मासूम बच्ची और तीन महिलाओं समते 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। इस तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर की टक्कर के बाद, टेंपो और टैंकर दोनों पलट गए। टेंपो में सवार 16 लोग हादसे का शिकार हो गए, इसमें मासूम बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार शुरू हो गई। आवाज सुनकर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोग की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें