उप्र : प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा में हुई चूक, कांटा चम्मच लेकर IndiGo की फ्लाइट में चढ़ा यात्री

0
216

प्रयागराज में सुरक्षा नियमों के साथ बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में एक यात्री टिफिन और कांटा चम्मच लेकर फ्लाइट के अंदर चढ़ गया। फ्लाइट के उड़ान भरते वक्त यात्री टिफिन निकालकर खाने लगा तो हाथ में नुकीला कांटा चम्मच देखकर फ्लाइट के अंदर हड़कंप मच गया। मीडिया की माने तो, आनन फानन में पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की और विमान को रनवे पर दौड़ते वक्त ही रोक लिया गया। यात्री से कांटा चम्मच जब्त कर विमान से बाहर किया गया और करीबन 15 मिनट बाद फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए रवाना हुई। कांटा चम्मच कैसे फ्लाइट के अंदर ले जाया गया, इसने प्रयागराज एयरपोर्ट की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक यात्री कांटा चम्मच लेकर फ्लाइट में सवार हो गया। ये घटना इंडिगो फ्लाइट (IndiGo) से जुड़ी हुई है। ये फ्लाइट दिल्ली जा रही थी।

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here