उप्र: प्रयागराज के डीएम का सीयूजी नंबर हैक, मंदिर के महंत से मांगा गया चंदा

0
40
उप्र: प्रयागराज के डीएम का सीयूजी नंबर हैक, मंदिर के महंत से मांगा गया चंदा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी के मोबाइल नंबर पर जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर को हैक कर मंदिर बनवाने के लिए चंदा मांगा गया है। तहरीर के आधार पर कीडगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके जांच में जुटी है। इसमें सर्विलांस टीम भी लगायी गयी है। एक मोबाइल नंबर ट्रेस हो गया है, जो गोरखपुर जनपद के रहने वाले किसी व्यक्ति का है। श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी के मोबाइल नंबर पर दो अक्टूबर की दोपहर 3:37 बजे फोन आया। उन्होंने देखा तो जिलाधिकारी का सीयूजी नंबर था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉल रिसीव किया तो बोला गया कि महाराज जी बोल रहे हैं। महंत के हां बोलने पर कहा गया कि कुछ देर बाद मेरा पीआरओ फोन करेगा। करीब चार बजे दूसरा फोन आया। फोन करने वाले ने बोला कि डीएम साहब से आपकी बात हुई होगी। उनके गृह जनपद में मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसमें आप सहयोग करिए। इसके बाद फोन कट गया। दो-तीन मिनट के भीतर फिर फोन आया। महंत श्रीधरानंद ने काल करने वाले का नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया। तीसरी बार फोन आया तो महंत ने फिर उसका नाम पूछा, जिस पर उसने अपना नाम प्रवीण बताते हुए कहा कि मंदिर के लिए सहयोग चाहिए। महंत ने पूछा कैसा सहयोग चाहिए? जिस पर फिर फोन काट दिया गया। महंत ने जिले में तैनात एक एसडीएम को इसकी जानकारी दी, जिस पर उन्होंने डीएम से बात की। कीडगंज थाने में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। श्रीधरानंद को जिन नंबरों से फोन किया गया था, उस बारे में पुलिस को बताया गया। सूत्रों के मुताबिक एक नंबर तो बंद मिला, जबकि दूसरा नंबर रिसीव हुआ, जो गोरखपुर के किसी व्यक्ति ने उठाया। लेकिन वह इस बात से अंजान था कि उसके नंबर से किसी को फोन किया गया था। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि उनका मोबाइल हैक किया गया था। इस मामले में एफआइआर भी दर्ज हो गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here