प्रयागराज के धूमनगंज में 24 फरवरी को हुए शूटआउट का सबसे नया वीडियो सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि उमेश पाल पर हमला उसकी गली के बाहर होता है। हमलावर अतीक का बेटा उमेश पाल को खदेड़कर गोली मारता है। उमेश पाल की गली का वीडियो इस शूट आउट की पूरी कहानी साफ-साफ बयां कर रहा है। उमेश पाल हमले के बाद गली के अंदर भागते हैं, उमेश पाल के पीछे सुरक्षा में तैनात गनर भी भागता है, लेकिन असद उमेश पाल को शूट करता है। उमेश पाल का गनर बचकर गली में भागता है, तबतक अतीक का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम बम से हमला कर गनर को उड़ा देता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अब पुलिस इस नए वीडियो के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। इस बीच यूपी पुलिस, STF और SOG के साथ क्राइम ब्रांच की 20 से अधिक टीमें 12 राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। उमेश पाल के शूटर्स की तलाश में अब तक करीब 650 से ज्यादा ठिकानों पर यूपी पुलिस रेड डाल चुकी है।
Image Source : Zee News
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें