मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनावों से पहले लगातार नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी नेता शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सपा प्रदेश कार्यालय पर अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुड्डू जमाली ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि आप का फिर से स्वागत है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में आपको घर में होने जैसा लगेगा। हमारे यहाँ सभी को उचित सम्मान देने की परंपरा है। बुधवार को दो बार के विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली विधिवत सपा का हिस्सा बन गए। अखिलेश यादव ने कहा कि इनके आने से हमारे संगठन को और बल मिलेगा। साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में पीडीए का पलड़ा भारी रहने की बात भी कही।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें