उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब तक फ्री में सफर कर रहे आम लोगों को झटका लगने वाला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेस वे पर जल्द ही टैक्स कटना शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मार्च के अंत तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। विदित हो कि, पिछले साल 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। पिछले करीब 8 महीने से यह एक्सप्रेस वे टैक्स फ्री है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब फ्री सफर के दिन जाने वाले हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जल्द ही एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली के लिए टेंडर जारी करेगा। माना जाना रहा है कि इस महीने के अंत तक वाहन चालकों से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के बनने से अब चित्रकूट से दिल्ली तक महज 8 घंटे में पहुंचा जा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें