उप्र : बोतल से पानी पीने पर आगबबूला हुए प्रिंसिपल ने दलित छात्र को पीटा

0
246

बिजनौर में एक दलित छात्र की बोतल से पानी पीने की वजह से पिटाई की गई है। इसमें कॉलेज प्रिंसिपल और उनके भाई शामिल थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित छात्र की कॉलेज प्रिंसिपल ने केवल इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने मेज पर रखी बोतल से पानी पी लिया था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस केस के बारे में सोमवार को जानकारी दी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, जातिगत भेदभाव दूर करने के तमाम प्रयासों के बावजूद आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जिससे सिर शर्म से झुक जाता है। सबसे ज्यादा हैरानी तो तब होती है, जब शिक्षित वर्ग और उसमें भी ऐसे लोग जिन पर देश का निर्माण करने की जिम्मेदारी है ऐसा करते पाए जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में यह समस्या ज्यादा बड़ी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बिजनौर जिले से आया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक इंटर कालेज में मेज पर रखी बोतल से पानी पी लेने पर एक दलित छात्र के साथ कथित रूप से मारपीट करने, गाली-गलौज करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

Image Source : ETV Bharat

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here