मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी के काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर दिल्ली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की।
मीडिया की माने तो, मुलाकात के संदर्भ में ओपी राजभर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर गंभीर चर्चा हुई।
आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को… pic.twitter.com/DggHW76CHs
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) December 29, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें