मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा में लक्ष्मी ज्वैलर्स दुकान में घुसकर दुकानदार पर तमंचा तानकर आभूषण व नकदी लूटकर फरार हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आठ घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इनके पास से सात हजार रुपये नकदी, दो तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। जमुनापार थाना क्षेत्र लक्ष्मीनगर में योगेश अग्रवाल की लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार शाम सवा पांच बजे योगेश दुकान में आईं दो युवतियों को अंगूठी दिखा रहे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और दुकानदार पर तमंचा तानकर आभूषण व नकदी लूटकर भागने लगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकानदार के साहस से लोगों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। ग्रामीण बदमाशों को लेकर पुलिस के पास जा रहे थे कि दोनों उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गए। दुकानदार योगेश ने बताया कि बदमाशों ने उनकी दुकान से तीन लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूटी है। जमुनापार थाना प्रभारी छोटे लाल ने नाकाबंदी शुरू कराकर बदमाशों की घेराबंदी की। देर रात एक बजे बंद पड़े शिवा ढाबे के बाद दोनों बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दोनों बदमाश पिंकल और विशाल निवासी रामगढ़ थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया, वारदात में तीन लोग शामिल हैं। ग्रामीणों द्वारा उनको पकड़ने के बाद तीसरा साथी मासूम मौके से फरार हो गया था। दुकान से उनके लाखों रुपये के आभूषण और नकदी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन 12 हजार रुपये की ही लूट कर सके। पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपियों के पास से सात हजार रुपये नकद, दो तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की है। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि फरार हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के तीसरे बदमाश मासूम को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें