राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर रविवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। मथुरा से नेपाल जा रहा टैंकर एमएच 46-एच 5057 रविवार की सुबह अयोध्या जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए रौजागांव ओवरब्रिज के समीप पहुंचा। मीडिया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर के इंजन में अचानक आग लग गई जिसकी भनक ड्राइवर को लगते ही उसने टैंकर को ओवरब्रिज पर रोककर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पानी के अभाव में आग नहीं बुझ सकी और लपटें तेज हो गई। ड्राइवर ने मामले की सूचना पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को दी।
मीडिया की माने तो, पुलिस व फायर ब्रिग्रेडकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले टैंकर का डीजल टैंक फट गया जिससे आग और भड़क गई। इसके बाद पूरा टैंकर आग की गिरफ्त में आकर धू-धू कर जलने लगा। कोटवा माझा मियां थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली निवासी टैंकर चालक अहान ने बताया कि एलपीजी गैस टैंकर लेकर मथुरा से नेपाल जा रहा था। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें