Home Top News उप्र : मुजफ्फरनगर में फैक्टरी में बॉयलर फटने से हुआ तेज धमाका,...
मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव में एक पेपर मिल में दो बॉयलर ट्यूब फटने से हुए हादसे में बुरी तरह झुलसे दो मजदूरों की आज दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मीडिया की माने तो, दोनों के शवों को मेरठ लाया गया तो कोहराम मच गया। मृतको के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने दोनों के शव को फैक्टरी के गेट पर रखकर हंगामा कर दिया और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी क्षेत्र में मखियाली के पास केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मखियाली स्थित बजरंग ऐलम फैक्टरी में हादसा हुआ है। केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल की चपेट में आकर जयपाल झुलस गया है, उसकी हालत गंभीर है। एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने दोनों के शव को फैक्टरी के गेट पर रखकर हंगामा कर दिया और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने फैक्टरी संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई और मृतको के परिजनों को नौकरी और 20-20 लाख रुपये मुआवजे दिए जाने की मांग की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें