मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ की रहने वाली अंश महेश्वरी की अमेरिका में संदिग्ध हालात में हुई मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। मामले में पहले युवती के स्वजन ने 28 सितंबर, 2023 को मेरठ के मेडिकल कालेज थाने में पति वर्धा (महाराष्ट्र) निवासी सुमित बिनानी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। युवती की मौत अमेरिका स्थित उसके आवास में 9 फरवरी, 2022 को हुए एक धमाके में हुई थी। मेरठ पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी पर घटनास्थल अमेरिका का होने के कारण जांच को आगे नहीं बढ़ा सकी थी। युवती के स्वजन ने दो जून, 2022 को मामले की शिकायत सीबीआई से भी की थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश की थी। युवती के स्वजन की याचिका पर हाई कोर्ट ने 21 सितंबर को घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेरठ की अजंता कालोनी निवासी कल्पना महेश्वरी ने मेडिकल थाने में अपनी बेटी अंश की दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अंश ने अमेरिका की पर्ड्यू युनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण की थी और फेसबुक में नौकरी कर रही थी। अंश ने अमेरिका में महाराष्ट्र के निवासी सुमित बिनानी से 27 नवंबर, 2020 में विवाह किया था। सुमित एक्स (तब टि्वटर) में काम करता था। मां कल्पना महेश्वरी का आरोप है कि सुमित की निगाह अंश के अमेरिका स्थित 10 करोड़ रुपये कीमत के मकान पर थी। इसके चलते सुमित ने षड्यंत्र के तहत नौ फरवरी, 2022 को कमरे में पेट्रोल रखा, जिसमें हीटर चल रहा था। सुमित ने अंश को उस कमरे में भेजा, जहां ब्लास्ट हुआ अंश की जलकर मृत्यु हो गई। सुमित ने इसकी सूचना अंश के घरवालों को नहीं दी थी। कल्पना महेश्वरी की ओर से मेरठ पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी कहा गया था कि अंश की मौत की सूचना उन्हें उनके रिश्तेदारों ने दी थी। सुमित ने संपत्ति के लिए अंश की हत्या कर दी। सीबीआई लखनऊ की एंटी कप्शन ब्रांच ने मेरठ में दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपित सुमित बिनानी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें