मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तिगरी मेले में भीड़ बढ़ती ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस क्रम में पुलिस की टीमों ने सड़क पर निकलकर बाइकों से हुड़दंगबाजी कर रहे युवकों को रोककर लगभग 50 से अधिक बाइकों को सीज करने की कार्रवाई भी की है। इससे हलचल मच गई। दरअसल, तिगरी में कोई ट्रैक्टर से हुड़दंग कर रहा है तो कोई बाइकों से बेहिसाब पटाखे आदि छोड़कर दहशत फैलाने का काम करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए रविवार की शाम को एएसपी राजीव कुमार व यातायात पुलिस के टीएसआइ धर्मेंद्र खोकर ने अभियान चलाकर 50 से अधिक लोगों को पकड़ लिया। जो, बाइकों के जरिये मेले में हुड़दंग मचा रहे थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी की बाइकों को सीज किया गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हलचल मच गई। सभी बाइकों को मेला कोतवाली परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। इसमें कई बुलेट बाइक भी शामिल हैं। टीएसआइ ने बताया कि मेले में हुडदंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें