CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मीडिया की माने तो, बैठक में सोनभद्र में ओबरा डी नाम से 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमें यूपी सरकार और एनटीपीसी की 50-50% की हिस्सेदारी होगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। CM योगी सरकार ने प्रदेश में उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मुहैया कराने के लिए गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन्हीं प्रयासों के क्रम में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में सोनभद्र के ओबरा में लगभग 18 हजार करोड़ की लागत से 800-800 मेगावाट की 2 तापीय परियोजनाओं ‘ओबरा डी’ को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं को एनटीपीसी के साथ 50-50% हिस्सेदारी में पूरा किया जाएगा। इसमें 30% की इक्विटी दी जाएगी, जबकि 70% राशि का प्रबंध वित्तीय संस्थानों से किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें