मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पास हुए हैं। जिसमें से गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर गन्ना किसानों को बढ़ा तोहफा दिया गया है। साथ ही 3 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि वर्तमान में गन्ने का मूल्य अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपए, सामान्य के लिए 340 रुपए और अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 रुपए प्रति क्विंटल है। सभी श्रेणियों में 20 रुपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि कर दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था। गत वर्ष भी किसान संगठनों की मांग के बाद भी प्रदेश सरकार ने मूल्य वृद्धि नहीं की थी। गन्ना किसान गत वर्ष से ही 50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे थे। हालांकि सरकार ने अब 20 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य को बढ़ा दिया है।
इन प्रस्तावों को भी दी गई सहमति
- योगी कैबिनेट ने सेमी कंडक्टर नीति को भी मंजूरी दे दी है।
- चौरी-चौरा के नाम पर होगा मुंडेरा नगर पंचायत का नाम
- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य एवं स्थानीय कर, संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन कर और पार्किंग शुल्क में छूट की मंजूरी दे दी गई है।
- उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के अनुसार, कैबिनेट ने तीन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को भी मंजूरी दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें