शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़ा फैसला लिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जाएंगी। मुफ्त पाठ्यपुस्तकें मिलने से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। धन की कमी के कारण किताबें न खरीद पाने वाले गरीब घरों के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी इन स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को फ्री पाठ्यपुस्तकें दी जा रही हैं। अब इसका दायरा इंटरमीडिएट तक बढ़ाया जाएगा।
मीडिया की माने तो, उत्तर प्रदेश में 2428 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने में कुल 19.70 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। शासन स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक में इस पर मंथन किया गया। अभी परिषदीय स्कूलों व माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को ही नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जा रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें