मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में कई स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद भी पिछले कई वर्षों से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीसीडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जमे पांच अधिकारियों को शासन ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। इनमें कैलाशनाथ श्रीवास्तव सहायक महाप्रबंधक यूपीसीडा, आरके शर्मा प्रबंधक सिविल नोएडा, राम आसरे गौतम वरिष्ठ प्रबंधक सिविल ग्रेटर नोएडा, गुरविंदर सिंह वरिष्ठ प्रबंधक ग्रेटर नोएडा और राजेंद्र भाटी उप महाप्रबंधक सिविल यीडा शामिल हैं। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये अधिकारी व कर्मचारी कई स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद भी पिछले 25-30 वर्षों से जमे हुए थे। वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया था, लेकिन संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अपने करीबी कार्मिकों को कार्यमुक्त न करके उन्हें अपने पास ही रखा गया। शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई बार पत्र भेजा गया, जिसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें