प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को इस बार दो दिन तक निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात 12 बजे से इस सुविधा का लाभ बहनों को मिलेगा। 29 अगस्त की रात 12 बजे से महिलाएं रोडवेज की किसी भी बस (साधारण, जनरथ या वातानुकूलित) में 31 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रदेश भर में कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
मीडिया की माने तो, यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम निगरानी करेगा। अधिकारी बस अड्डे पर निरीक्षण करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि बहनों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले चालक परिचालकों को भी प्रोत्साहन के रूप में रुपये मिलेंगे। जो चालक परिचालक छुट्टी नहीं लेंगे, उन्हें छह दिन उपस्थित होने पर पुरस्कृत किया जाएगा। 1800 किमी की दूरी तय करने वालों को एक मुश्त 1200 रुपये दिए जाएंगे। संविदा चालक-परिचालक को मानक से अधिक किमी बस चलाने पर 55 पैसा प्रति किमी की दर से भुगतान होगा। डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को 500 रुपये का प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें