मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार यानी 19 दिसंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे थे। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा उत्तर प्रदेश गए और वहां कई मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को गोवर्धन पहुंचे, जहां उन्होंने शांति और भक्ति की पावन धरा पूंछरी का लौठा में गिरिराज महाराज और नाथ जी महाराज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और दर्शन किए।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, पहले सीएम को गोवर्धन में मुखारबिंद पर दुग्ध चढ़ाकर पूजा-अर्चना करनी थी, लेकिन देर शाम तक गोवर्धन पहुंचने के कारण उन्होंने सिर्फ दर्शन ही किए। वहीं, दर्शन करने के बाद सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ श्रीनाथ जी मंदिर में प्रसाद भी ग्रहण किया। मीडिया की माने तो मुख्यमंत्री बनने से पहले भजनलाल शर्मा अक्सर परिवार के साथ गोवर्धन के मंदिरों में पूजन और परिक्रमा के लिए आते रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



