मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए कल यानि मंगलवार को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिये जायेंगे। 403 सदस्यों की राज्य विधानसभा में भाजपा और सपा दो सबसे बड़े दल हैं जिनकी पास क्रमशः 252 विधायकों और 108 विधायकों की संख्या मौजूद है। वहीं सपा की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के पास बस दो ही सीट हैं। भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास 13, निषाद पार्टी के पास छह, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पास छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास एक सीट है।
बता दें कि, यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार उतारे जाने की वजह से बीजेपी और समाजवादी पार्टी के अलावा दूसरे दलों के विधायकों की अहमियत बढ़ गई है। जिसमें एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल दल हैं तो दूसरी तरफ सपा और कांग्रेस समेत कई प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल पार्टियों के विधायक। यूपी राज्यसभा चुनाव में सभी 10 सीटों के लिए मतदान और नतीजों का एलान मंगलवार को ही होना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें