उप्र : रामलीला मैदान में रावण की भूमिका निभा रहे पतिराम को आया अटैक, स्टेज पर हुई मौत

0
183

उप्र : रामलीला मंचन के दौरान रावण का किरदार निभा रहे कलाकार को अचानक साइन में दर्द उठता है, उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले में रामलीला मंचन के दौरान रावण का पात्र निभा रहे कलाकार को अचानक साइन में दर्द उठता है, उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या के ऐहार गांव में रामलीला मंचन के दौरान रावण की भूमिका निभाने वाले पतिराम की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई। पतिराम विगत कई वर्षों से रामलीला में रावण बन रहे थे। लेकिन इस बार सीताहरण के पहले अयोध्या के इस रावण की भूमिका निभा रहे व्यक्ति की जान चली गई। अयोध्या जनपद में रामलीला मंचन के दौरान रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई। यह घटना सीताहरण प्रसंग मंचन के दौरान हुई। इससे रामलीला के मंच सहित नीचे बैठे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। जनपद के रुदौली थाना स्थित ऐहार गांव का यह मामला है।

मीडिया में आई खबर के आधार पर, जिले के रुदौली थाना स्थित ऐहार गांव में कई सालों से नवरात्र में रामलीला का मंचन चलता आ रहा है। इसी परंपरा के चलते इस बार फिर रामलीला करवाई जा रही थी। जिसके चलते बीते रविवार की रात को जब रावण मारीच को माया मृग बनकर राम-लक्ष्मण को बहकाने और खुद भिक्षुक के रूप में सीता हरण की योजना बना रहे थे। उसी समय रावण का रोल निभा रहे पतिराम अचानक मंच पर गिर पड़े। इससे दर्शकों में अफरातफरी मच गई। हालत ज्यादा खराब होने के कारण जल्दबाजी में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here