बरेली शहर को जल्द ही नाथ कॉरिडोर के रूप में नई पहचान मिलेगी। इससे पर्यटन के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के साथ लखनऊ में CM योगी के समक्ष परियोजना का प्रस्तुतीकरण दिया तो काम कराने के निर्देश मिले। CM ने प्रस्तुतिकरण देखकर बीडीए की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन विभाग को दी जाए। प्रथम चरण में अलखनाथ एवं धोपेश्वर नाथ मंदिर क्षेत्र में विकास कार्य होंगे। कॉरिडोर का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में राम जन्मभूमि की तर्ज पर बरेली में नाथ नगरी कारिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष नाथ नगरी कारिडोर का प्रस्तुतीकरण दिया। जिस पर CM ने मुहर लगा दी है। पर्यटन विभाग को डीपीआर बनाने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। सात पुराने मंदिरों को जोड़कर कॉरिडोर बनाया जायेगा। शहर में स्थित सात प्राचीन नाथ मंदिरों अलखनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपति नाथ, वनखंडी नाथ, त्रिवटी नाथ को आपस में जोड़ते हुए नाथ कॉरिडोर का निर्माण होगा। इसके अंतर्गत आने वाले प्रमुख चौराहों का विकास करने के साथ नाथ मंदिरों का सुंदरीकरण कराया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें