उप्र : लोक भवन, लखनऊ से ‘ई-पेंशन पोर्टल’ का शुभारंभ

0
234
उप्र : लोक भवन, लखनऊ से 'ई-पेंशन पोर्टल' का शुभारंभ
उप्र : लोक भवन, लखनऊ से 'ई-पेंशन पोर्टल' का शुभारंभ Image Source : Twitter @myogiadityanath

‘मई दिवस’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन, लखनऊ से उत्तर प्रदेश के ‘ई-पेंशन पोर्टल’ का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि –
“आज ‘मई दिवस’ के अवसर पर लोक भवन, लखनऊ से उत्तर प्रदेश के ‘ई-पेंशन पोर्टल’ का शुभारंभ हुआ है। इससे प्रदेश के 11.50 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। यह ‘ईज ऑफ लिविंग’ का ही हिस्सा है। सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! ”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि –“ई-पेंशन पोर्टल ऑनलाइन डैशबोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से अनुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जो अपने पेंशन धारकों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। अब पेंशन के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश ने विगत 05 वर्षों में तकनीक का अधिकाधिक उपयोग किया है। उसी का परिणाम है कि प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ई-पेंशन पोर्टल इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि आपके जीवन को और सरल किया जा सके।”
उक्त संदेश उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर से साझा किया।
Image Source : Twitter @myogiadityanath

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here