उप्र : विगत 05 वर्षों में प्रदेश के अंदर 60 से अधिक नदियों को पुनर्जीवित किया गया है – सीएम योगी

0
182

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘भूजल सप्ताह’ के समापन समारोह में संबोधित करते हुए कहा है कि, “विगत 05 वर्षों में प्रदेश के अंदर 60 से अधिक नदियों को पुनर्जीवित किया गया है। ये नदियां एक समय में लापरवाही के कारण लुप्तप्राय सी हो गई थीं। सीएम योगी ने कहा कि, माँ गंगा ने भारत की ‘ऋषि’ एवं ‘कृषि’, दोनों परंपराओं के संवर्धन में अपना योगदान दिया है और ‘जीव और जल’ के बिना सृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करने में अपना योगदान दें।” उन्होंने ट्विट कर बताया कि, “आज लखनऊ में ‘भूजल सप्ताह’ के समापन समारोह में जल संरक्षण में अहर्निश जुटे विशिष्ट जन को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। जल संरक्षण एवं प्रबंधन हेतु आयोजित ‘भूजल सप्ताह’ में सहभागी रहे समस्त नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन।”

News Source : (Twitter) @myogiadityanath

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here