उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। मीडिया की माने तो, उपचुनाव के लिए CM योगी वोट डालने पहुंचे हैं। इस चुनाव के विधानसभा के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। CM योगी ने भी विधान परिषद के चुनाव के लिए वोट डाला। मतदान विधान भवन के तिलक हाल में हो रहा है। जिसमें विधान सभा के सभी 403 निर्वाचित सदस्य दोनों सीटों के लिए अलग-अलग वोट डाल रहे हैं। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी और उपचुनाव के परिणाम भी आज शाम ही घोषित कर दिये जाएंगे। भाजपा और सपा ने दोनों सीटों के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा ने जहां अपने प्रदेश उपाध्यक्षों-पदमसेन चौधरी और मानवेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है, वहीं सपा ने विधान परिषद के पूर्व सदस्य रामजतन राजभर और लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल को उम्मीदवार बनाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें