मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ ने बुधवार को शाइन सिटी ग्रुप के एक और एजेंट राहुल शर्मा को बंधा रोड से गिरफ्तार किया। आरोपित पर 50 हजार का इनाम घोषित था। जमीन और प्लाट के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी। आरोपित के पास से दस्तावेज और नकदी बरामद की है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि राहुल मूल रूप से रायबरेली के शिवगढ़ के गूढ़ा गांव का रहने वाला है। आरोपित पर गोमतीनगर समेत अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को सूचना मिली कि आरआर बंधा पर राहुल किसी से मिलने आया है। मौके पर पहुंचकर उसको गिरफ्तार किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूछताछ में आरोपित ने बताया कि 2016 में शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर काम शुरू किया था। चार महीने काम करने के बाद कंपनी की तरफ से रजिस्ट्री करने के लिए उसे अधिकृत किया गया था। इसके बाद डायरेक्टर राशिद नसीम और एमडी आसिफ के कहने पर लोगों को जाल में फंसाना शुरू कर दिया था। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। एसटीएफ ने बताया कि राहुल ने पहले सिर्फ लिखा-पढ़ी के लिए नौकरी थी। इसके बाद वह भी इस गिरोह का सदस्य बन गया और लोगों को जाल में फंसाने लगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें